Virat Kohli ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 25000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
By : hashtagu, Last Updated : February 19, 2023 | 2:08 pm
खास बात यह रही कि कोहली ने सबसे कम 549 पारियों में 53.7 की औसत से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 25000 रन पूरे किए हैं और इसके साथ ही वह सबसे तेज 25 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने अपनी दूसरी पारी में 31 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 20 रन की पारी खेली. उन्हें टॉड मर्फी ने स्टंप्स आउट कराया.
किंग कोहली ने रविवार को राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में यह उपलब्धि हासिल की. कोहली ने भारत की दूसरी पारी के 12वें ओवर में नाथन लियोन के ओवर की पहली गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ चौका मारकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अपने 25000 रन के आंकड़े को पार कर लिया.
𝐌𝐢𝐥𝐞𝐬𝐭𝐨𝐧𝐞 𝐔𝐧𝐥𝐨𝐜𝐤𝐞𝐝! 🔓
Congratulations @imVkohli on reaching 2️⃣5️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ international runs in international cricket! 🫡
Simply sensational 👏🏻👏🏻#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/Ka4XklrKNA
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में 25000 रन के आंकड़े को पार करने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले केवल सचिन तेंदुलकर यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 782 पारियों में 48.5 की औसत से 34357 रन हैं.
सचिन और विराट के अलावा दुनिया के अन्य बल्लेबाजों में श्रीलंका के कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, श्रीलंका के महेला जयवर्धने और साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 25000 रन के आंकड़े को पार कर चुके हैं.