रांची, JSCA स्टेडियम। भारत (Team India) ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। रविवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट कोहली के शानदार 135 रन, रोहित शर्मा के 57 और कप्तान केएल राहुल के 60 रन की बदौलत 349 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जोरदार संघर्ष किया, लेकिन टीम 332 रन पर रुक गई।
आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। प्रसिद्ध कृष्णा ने पहली गेंद यॉर्कर फेंकी और रन नहीं दिया। दूसरी गेंद स्लोअर थी, जिस पर कॉर्बिन बॉश बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में रोहित शर्मा को कैच दे बैठे। बॉश 51 गेंद में 67 रन बनाकर आउट हुए और इसी के साथ भारत ने 17 रन से जीत दर्ज कर ली।
Game, set, match! 💪
Prasidh Krishna bags the final wicket as #TeamIndia clinch a thrilling contest in Ranchi to go 1⃣-0⃣ up 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/MdXtGgRkPo#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/yHpkRnlEVk
— BCCI (@BCCI) November 30, 2025
भारत की ओर से गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 विकेट, हर्षित राणा ने 3 और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट हासिल किए। प्रसिद्ध कृष्णा को आखिरी ओवर की सफलता मिली। साउथ अफ्रीका से मार्को यानसन, नांद्रे बर्गर, कॉर्बिन बॉश और ओटनिल बार्टमैन ने 2-2 विकेट लिए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 11 रन पर 3 विकेट खो दिए। इसके बाद मैथ्यू ब्रीट्जकी और मार्को यानसन ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों एक ही ओवर में आउट हो गए। अंत में कॉर्बिन बॉश की ताबड़तोड़ फिफ्टी ने उम्मीदें जगाईं, पर टीम जीत तक नहीं पहुंच सकी। दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा।
Doing what he does best! 🫡
For his record-extending 5⃣2⃣nd ODI hundred, Virat Kohli is adjudged the Player of the Match! 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/MdXtGgRkPo#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @imVkohli pic.twitter.com/xqf6rlIPsM
— BCCI (@BCCI) November 30, 2025
इस मैच में विराट कोहली ने वनडे करियर का 52वां शतक लगाया और क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में 51 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। वहीं रोहित शर्मा ने भी मार्को यानसन की गेंद पर छक्का लगाकर वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित के नाम अब 352 छक्के हो गए हैं।
It’s Kuldeep Yadav again 🤷♂️
A nicely bowled wrong’un as he completes his spell with figures of 4/68 👏
KL Rahul with the catch 🙌
Updates ▶️ https://t.co/MdXtGgRkPo#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @imkuldeep18 pic.twitter.com/wblYaYvruE
— BCCI (@BCCI) November 30, 2025
प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
साउथ अफ्रीका: रायन रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक, ऐडन मार्करम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जकी, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, प्रनेलन सुब्रायन, नांद्रे बर्गर, ओटनिल बार्टमैन।
