Asia Cup 2005: भारत ने ओमान को 21 रन से हराया
By : dineshakula, Last Updated : September 20, 2025 | 12:05 am
India vs Oman: भारत ने एशिया कप 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में ओमान को 21 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी।
ओमान की ओर से आमिर कलीम ने 64 और हमाद मिर्जा ने 51 रन की अहम पारियां खेलीं। आमिर को हर्षित राणा ने 18वें ओवर में हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया, जबकि मिर्जा को हार्दिक पंड्या ने आउट किया। जतिंदर सिंह 32 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड हुए। भारत की ओर से हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।
इससे पहले भारत की पारी में संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 38, तिलक वर्मा ने 29 और अक्षर पटेल ने 26 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में बल्लेबाजी के लिए नहीं आए।
ओमान की गेंदबाजी में फैसल शाह, आमिर कलीम और जितेन रामनंदी को 2-2 विकेट मिले।
भारत की पारी में ऐसे गिरे विकेट:
-
शुभमन गिल (5 रन) दूसरे ओवर में फैसल शाह की गेंद पर बोल्ड हुए।
-
अभिषेक शर्मा (38 रन) को 8वें ओवर में रामनंदी ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराया।
-
हार्दिक पंड्या (1 रन) उसी ओवर में रनआउट हुए।
-
अक्षर पटेल (26 रन) को 12वें ओवर में आमिर कलीम ने विकेटकीपर से कैच करवाया।
-
शिवम दुबे (0 रन) 14वें ओवर में आमिर कलीम की गेंद पर जतिंदर सिंह को कैच दे बैठे।
-
संजू सैमसन (56 रन) को 18वें ओवर में फैसल शाह ने मिडविकेट पर कैच कराया।
-
तिलक वर्मा (29 रन) 19वें ओवर में रामनंदी की गेंद पर जाकिर इस्लाम को कैच दे बैठे।
-
अर्शदीप सिंह (1 रन) उसी ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए।
प्लेइंग XI:
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हमाद मिर्जा, विनायक शुक्ला, फैसल शाह, मोहम्मद नदीम, आर्यन बिष्ट, जाकिर इस्लाम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामनंदी।
📸 📸 In Frame
Quality of the highest order 🔥
Hardik Pandya with a stunning running catch near the ropes 👌
Updates ▶️ https://t.co/XAsd5MHdx4#TeamIndia | #INDvOMA | #AsiaCup2025 | @hardikpandya7 pic.twitter.com/iZZClg3Lg5
— BCCI (@BCCI) September 19, 2025




