भारत ने 2-1 से जीती टी-20 सीरीज, बारिश ने पांचवां मुकाबला रद्द कराया

By : dineshakula, Last Updated : November 8, 2025 | 4:59 pm

ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया): भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में केवल 4.5 ओवर ही संभव हो सके। नतीजतन, भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

भारत की ओर से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने मिलकर सिर्फ 25 गेंदों में 50 रन की साझेदारी की। इस दौरान गिल ने एक ही ओवर में चार चौके जड़कर अपनी लय का प्रदर्शन किया।

अभिषेक शर्मा को ऑस्ट्रेलियाई फील्डरों ने दो बार जीवनदान दिया, और इसी बीच उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया — वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम गेंदों में 1,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए।

बारिश और बिजली गिरने के खतरे के कारण खेल को पहले रोका गया, और दो घंटे की देरी के बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया गया।

इस सीरीज जीत के साथ, कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर की जोड़ी ने लगातार पांचवीं द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीतकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।