ग्वालियर से पकड़ा गया रायपुर का कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र तोमर
By : dineshakula, Last Updated : November 9, 2025 | 5:26 am
By : dineshakula, Last Updated : November 9, 2025 | 5:26 am
रायपुर: छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र तोमर (Virendra Tomar) उर्फ रूबी तोमर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। महीनों से फरार चल रहे वीरेंद्र को रायपुर क्राइम ब्रांच और पुरानी बस्ती थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया। उस पर हत्या की कोशिश, मारपीट, जबरन वसूली और सूदखोरी जैसे कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार, रायपुर पुलिस को इनपुट मिला था कि फरार आरोपी वीरेंद्र तोमर ग्वालियर में छिपा हुआ है। जानकारी की पुष्टि के बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को रायपुर लाया जा रहा है।
वीरेंद्र तोमर रायपुर का चर्चित सूदखोर है और उसके खिलाफ तेलीबांधा सहित कई थानों में केस दर्ज हैं। हाल ही में एक कारोबारी ने वीरेंद्र और उसके भाई रोहित तोमर पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। 2 जून 2025 से दोनों भाई फरार थे।
गिरफ्तारी से बचने के लिए वीरेंद्र और रोहित ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। इसके बाद रायपुर पुलिस ने उनकी तलाश तेज की। अब वीरेंद्र पुलिस की गिरफ्त में है, जबकि उसका भाई रोहित तोमर अभी भी फरार है। पुलिस का कहना है कि रोहित की तलाश जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।