Asia Cup 2025: भारत ने UAE को 9 विकेट से रौंदा, 27 गेंद में जीत दर्ज की

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और शिवम दुबे ने 3 विकेट लिए।

  • Written By:
  • Publish Date - September 10, 2025 / 10:04 PM IST

दुबई: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)  में भारत ने अपने पहले मुकाबले में UAE को 9 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। UAE की पूरी टीम सिर्फ 57 रन पर 13.1 ओवर में ढेर हो गई।

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और शिवम दुबे ने 3 विकेट लिए। जवाब में भारत ने 58 रन का आसान लक्ष्य महज 4.3 ओवर यानी 27 गेंदों में हासिल कर लिया।

ओपनर अभिषेक शर्मा ने 30 रन बनाकर तेज शुरुआत दिलाई, जबकि शुभमन गिल 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस जीत के साथ भारत ने गेंदें बाकी रहते हुए अपनी सबसे बड़ी टी-20 जीत दर्ज की, जहां 93 गेंदें शेष रहीं।