भारत 18 साल से फाइनल में पाकिस्तान से हारा, अब 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का बड़ा टकराव

By : dineshakula, Last Updated : September 26, 2025 | 12:14 pm

दुबई: पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 (Asia Cup) के फाइनल में जगह बना ली है। उसने बांग्लादेश को हराकर फाइनल का टिकट कटाया जबकि भारत पहले ही बुधवार को फाइनल में पहुंच चुका था। अब भारत और पाकिस्तान 28 सितंबर को दुबई में एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे।

इस टूर्नामेंट के ग्रुप और सुपर-4 मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया है लेकिन फाइनल की कहानी कुछ और है। भारत और पाकिस्तान के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 12 बार फाइनल मुकाबले हुए हैं। इनमें से 8 बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है जबकि भारत सिर्फ 4 बार ही खिताब जीत सका है।

पिछली बार दोनों टीमें किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में 2017 में भिड़ी थीं। यह मुकाबला ICC चैंपियंस ट्रॉफी का था जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था। इससे पहले भारत को पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी फाइनल जीत 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में मिली थी।

वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच अब तक 11 फाइनल मुकाबले हुए हैं। इनमें से 8 बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की और भारत को केवल 3 बार सफलता मिली।

टी-20 फॉर्मेट की बात करें तो यह दूसरी बार होगा जब भारत और पाकिस्तान किसी टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगे। पहली बार 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे पहला फाइनल 1985 में खेला गया था। यह वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट का मुकाबला था जो मेलबर्न के एमसीजी स्टेडियम में हुआ था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने श्रीकांत और रवि शास्त्री की फिफ्टी की बदौलत 47.1 ओवर में 8 विकेट से जीत हासिल की थी। उस टूर्नामेंट में भारत ने सभी मैच जीते थे और फाइनल तक कोई मुकाबला नहीं हारा। रवि शास्त्री प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे।

अब 28 सितंबर को एशिया कप 2025 के फाइनल में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। फैंस को एक और हाई वोल्टेज मुकाबले का इंतजार है लेकिन आंकड़े पाकिस्तान के पक्ष में हैं। भारत को 18 साल बाद पाकिस्तान से फाइनल मुकाबला जीतने का मौका मिलेगा।