Ind Vs SL: भारत ने श्रीलंका को 317 के विशाल अंतर से धोया, सीरीज पर किया 3-0 से कब्जा
By : hashtagu, Last Updated : January 15, 2023 | 7:53 pm
तिरुवनंतपुरम में भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में मेजबानों से मिले 391 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका 22 ओवर में 73 रनों पर ही ढेर हो गई.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने जीत के लिए 391 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. और अगर भारत इस बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा, तो उसके पीछे जि्म्मेदार पहले ओपनर शुबमल गिल (116) और फिर सबसे बड़े जिम्मेदार पूर्व कप्तान विराट कोहली (नाबाद 166 रन) रहे, जिन्होंने करियर का 46वां और सीरीज का दूसरा शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को कोटे के 50 ओवरों में 5 विकेट पर 390 का स्कोर दिला दिया. शुरुआत टॉस जीतकर बेहतरीन पिच पर कप्तान रोहित (49) और शुबमन गिल ने 95 रन जोड़कर अच्छी ही दी थी. पहले गिल ने समा बांधा, तो उसके बाद कोहली 46वां शतक पूरा होने के बाद भूखे भेड़िए की तरह लंकाई गेंदबाजों पर टूट पड़े. ऐसा लग रहा था कि मानों विराट सिर्फ छक्कों के जरिए ही बात करना चाहते थे. गिल के आउट होने के बाद भारती पारी का आकर्षण विराट के इर्द-गिर्द ही सिमट कर रह गया और उन्होंने भारत को एक ऐसा स्कोर दिला दिया, जिसके बारे में लंकाई एक बार को बैटिंग के लिए उतरने से पहले ही मनोवैज्ञानिक रूप से पस्त हो गए होंगे.
वहीं, आखिरी और तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई. इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. वहीं, हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक को ,आखिरी वनडे से आराम दिया गया.