India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंतिम दिन भारत को हराया, 2-1 से बढ़त

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन ने 4 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लिए, जबकि पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड जैसे तेज गेंदबाजों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

  • Written By:
  • Publish Date - December 30, 2024 / 12:16 PM IST

मेलबर्न : भारत को सोमवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए चौथे टेस्ट के पांचवें दिन 155 रन पर ऑल आउट कर दिया गया, जिससे ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली और 5 मैचों की सीरीज़ में निर्णायक बढ़त बनाई। यशस्वी जायसवाल ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 84 रन बनाये, लेकिन एक विवादास्पद निर्णय के कारण वह दूसरी बार मैच में शतक बनाने से चूक गए और पवेलियन लौट गए।

भारत की पतन की शुरुआत तब हुई जब ऋषभ पंत पुल शॉट खेलते हुए कैच आउट हो गए। इससे पहले, भारत के अनुभवी बल्लेबाजों जैसे रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली टीम के लिए कोई महत्वपूर्ण योगदान देने में नाकाम रहे, जिससे मध्यक्रम की कमजोरी उजागर हो गई। पंत के आउट होने के बाद, नितीश कुमार रेड्डी और रविंद्र जडेजा भी मध्यक्रम में योगदान देने में असफल रहे।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन ने 4 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लिए, जबकि पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड जैसे तेज गेंदबाजों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इससे पहले चाय ब्रेक तक 3 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए था । भारत को इस मैच में जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य मिला था ।

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने चौथी पारी में स्पष्ट तौर पर मैच को ड्रा करने के लिए डिफेंस पर भरोसा जताया। खासकर तब जब भारतीय टीम के मुख्य बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल सस्ते में आउट हो गए। ऐसे में ओपनर यशस्वी जायसवाल ने धैर्य दिखाते हुए धीमी लेकिन ठोस पारी खेली है। चाय ब्रेक तक जायसवाल 159 गेंदों पर 63 रन बनाकर खेल रहे थे और उनका साथ देते हुए ऋषभ पंत 93 गेंदों पर 28 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

जायसवाल और पंत के बीच 79 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत को अभी भी जीत के लिए 228 रन और चाहिए जबकि 38 ओवर फेंके जाने बाकी हैं। ऐसे में तीसरा सेशन दोनों टीमों के लिए सबसे अहम हो जाता है। इससे पहले हालांकि भारत के स्टार बल्लेबाज एक बार फिर से योगदान देने में विफल रहे जब कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए। रोहित शर्मा सिर्फ 9 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए। केएल राहुल इस बार खाता भी नहीं खोल पाए। उनको मेजबान टीम के कप्तान ने ही आउट किया। वहीं, विराट कोहली भी सिर्फ 5 रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बने।