मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान (Afghanistan) के पूर्व बैटिंग कोच उमेश पटवाल (Former batting coach Umesh Patwal) ने भारत को चेतावनी दी है कि सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना करते समय बिल्कुल सावधान रहे। भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार को बारबाडोस में ये मैच खेला जाएगा।
अफगानिस्तान बड़े मंच पर व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में बड़ी टीमों को पछाड़ने का माद्दा रखता है। भारत पुरुषों के टी20 में अफगानिस्तान से आठ बार भिड़ चुका है और इस प्रारूप में हमेशा जीत भारत की हुई है।
उमेश पटवाल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “भारत को वाकई सावधान रहना होगा। पिछले साल के वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और दूसरी बड़ी टीमों को हराकर दिखाया कि वे क्या कर सकते हैं। मुझे लगता है कि अब तक उसने जिस टीम को नहीं हराया है, वह भारत है। इसलिए उसके दिमाग में अगला लक्ष्य यही होगा।
भारत और अफगानिस्तान के अलावा, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश सुपर आठ में ग्रुप-1 में शामिल हैं। उमेश पटवाल ने कहा, “पिछले साल वनडे विश्व कप में एक महत्वपूर्ण मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक जमाकर अफगानिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। इसलिए उनके लिए वापसी का यह समय है। ये सभी चीजें खिलाड़ियों के दिमाग में होंगी।”
पूर्व बल्लेबाजी कोच यह भी चाहते हैं कि अफगानिस्तान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करे और फिर दूसरी पारी में मजबूत टीमों पर दबाव बनाए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, वे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर सकते हैं और फिर सुनिश्चित कर सकते हैं कि वे दूसरी पारी में उन पर बहुत दबाव डालें।