Team India: भारतीय स्पिनर ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ी बैटर को किया ‘मांकडिंग’ रन आउट, कप्तान शेफाली ने ऐसे जीता दिल
By : hashtagu, Last Updated : December 28, 2022 | 11:56 am
यह वाक्या उस समय हुआ जब साउथ अफ्रीका की टीम भारत से मिले 138 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और उसने 17.3 ओवर में 65 रन तक अपने 7 विकेट खो दिए थे. इस समय जेना इवांस और जे बोथा क्रीज पर थीं. इवांस नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ी थी जबकि बोथा बल्लेबाजी कर रही थीं. पारी का 17वां ओवर कर रही मन्नत ने चौथी गेंद पर इवांस को गेंद फेंके जाने से पहले क्रीज से बाहर निकलने की वजह से रन आउट कर दिया.
अंपायर ने भी जेना को रन आउट दे दिया. लेकिन, तभी भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने खेल भावना का परिचय देते हुए उन्हें मैदान पर वापस बुला लिया. जेना इसके बाद भी मौके का फायदा नहीं उठा पाईं और 7 रन बनाकर आउट हो गईं. मन्नत की मांकडिंग रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. क्रिकेट में इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी दीप्ति शर्मा ने बल्लेबाज इजी गेज को इसी तरह से रन आउट करने की कोशिश की थी. लेकिन,वो क्रीज के भीतर थीं. उससे पहले आर अश्विन भी आईपीएल में जोस बटलर के खिलाफ ‘मांकडिंग’ रन आउट कर चुके हैं.
मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत (39) और सौम्या तिवारी (46) की मदद से भारत ने 137 रन का स्कोर बनाया. कप्तान शेफ़ाली वर्मा मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गईं. श्वेता और सौम्या ने यहां से दूसरे विकेट के लिए 74 गेंदों में 70 रन की साझेदारी कर भारत को इतने रन तक पहुंचने का मंच तैयार किया. श्वेता ने जहां अपनी पारी में पांच चौके लगाए तो वहीं सौम्या ने तीन चौके और एक छक्का लगाया. साउथ अफ़्रीका के लिए कायला रेनके (2/13) और अयंडा हलुबी (2/22) ने दो-दो विकेट लिए.