IPL 2025 Eliminator: रोहित-बुमराह की क्लासिक परफॉर्मेंस, मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराया

By : dineshakula, Last Updated : May 30, 2025 | 11:50 pm

अहमदाबाद : आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अनुभव और दबदबे का प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है। अब मुंबई का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा, और जीतने वाली टीम फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी।

मुंबई ने बनाए 228 रन, रोहित चमके

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 228 रन बनाए।

  • रोहित शर्मा ने तूफानी 81 रन की पारी खेली और एक बार फिर साबित किया कि बड़े मैचों के खिलाड़ी वही हैं।

  • जॉनी बेयरस्टो ने 47 रन, सूर्यकुमार यादव ने 33, तिलक वर्मा ने 25 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 22 रन जोड़े।

गुजरात की ओर से प्रसिध कृष्णा और साई किशोर ने 2-2 विकेट लिए।

सुदर्शन की फाइटिंग पारी, बुमराह ने किया काम तमाम

229 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत लड़खड़ाई जरूर, लेकिन साई सुदर्शन (80 रन) और वाशिंगटन सुंदर (48 रन) ने मैच में रोमांच बनाए रखा। हालांकि टीम अंत में 208/6 तक ही पहुंच सकी और 20 रन से हार गई।

मुंबई के लिए एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाज़ी की। उन्होंने अंतिम ओवरों में रन रोककर गुजरात की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। रिचर्ड ग्लीसन और मिशेल सेंटनर ने भी कसी हुई गेंदबाज़ी की।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

मुंबई इंडियंस:
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन

गुजरात टाइटंस:
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिध कृष्णा