IPL 2025 Final: अहमदाबाद में बारिश बनेगी विलेन? जानिए फाइनल के दौरान कैसा रहेगा मौसम

AccuWeather के अनुसार, मैच की शुरुआत में तापमान लगभग 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा और रात तक गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा।

  • Written By:
  • Updated On - June 3, 2025 / 03:55 PM IST

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल मुकाबला मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें पहली बार आईपीएल खिताब जीतने के बेहद करीब हैं। फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है, लेकिन इस हाई-वोल्टेज मैच में मौसम खलल डाल सकता है।

क्या अहमदाबाद में बारिश बिगाड़ेगी खेल?
AccuWeather के अनुसार, मैच की शुरुआत में तापमान लगभग 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा और रात तक गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा। उमस 52% से 63% के बीच रहने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना 2% से 5% तक है, यानी बारिश की संभावना कम है लेकिन पूरी तरह से नज़रअंदाज भी नहीं की जा सकती।

अगर बारिश ने रोक दिया खेल
अगर मंगलवार को बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाता, तो मुकाबला बुधवार (रिजर्व डे) को खेला जाएगा। यदि दोनों दिन मैच नहीं हो पाता, तो लीग स्टेज में शीर्ष पर रहने वाली पंजाब किंग्स को विजेता घोषित किया जाएगा।

गौरतलब है कि अहमदाबाद ने 2023 के फाइनल की भी मेजबानी की थी, जो बारिश के चलते रिजर्व डे तक खिंच गया था। तब भी बारिश ने दूसरी पारी को छोटा कर दिया था, लेकिन रविंद्र जडेजा की आखिरी गेंद पर धमाकेदार फिनिश ने चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब दिलाया था।

फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि मौसम ज्यादा बाधा नहीं डालेगा और फैंस को एक पूरा और रोमांचक फाइनल मैच देखने को मिलेगा।