मुंबई – आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने एक भावुक बातचीत में अपने करियर, शरीर की सीमाओं और भविष्य की योजनाओं को लेकर दिल की बातें साझा कीं। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ से पहले बुमराह ने संकेत दिया कि उनका यह सफर हमेशा नहीं चलेगा, लेकिन वह जब भी इस खेल से विदा लेंगे, तब उसे कुछ लौटाकर जाना चाहेंगे।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क से ‘Beyond23 क्रिकेट पॉडकास्ट’ पर बातचीत में बुमराह ने कहा, “ये एक ऐसा खेल है जिससे मैं प्यार करता हूं। हाल ही में जब मैं ऑस्ट्रेलिया गया था, वहां बहुत से युवा मुझसे मिलकर मेरी बॉलिंग एक्शन की नकल कर रहे थे। यह मेरे लिए एक सपना जैसा था, क्योंकि कभी मैं भी ऐसा करता था।”
उन्होंने आगे कहा, “ये सफर हमेशा नहीं चलेगा, लेकिन जब भी खत्म होगा, मैं इस खेल को कुछ लौटाना चाहता हूं। क्योंकि मैंने जो कुछ भी सीखा है, जो कुछ भी पाया है, वह सब इसी खेल के कारण है।”
बुमराह ने स्वीकार किया कि हर टूर्नामेंट में लगातार खेलते रहना किसी भी खिलाड़ी के लिए संभव नहीं होता। “एक वक्त आता है जब आपको अपने शरीर को समझना होता है। आपको यह तय करना होता है कि कौन-से टूर्नामेंट महत्वपूर्ण हैं और कहां रुकना ज़रूरी है।”
उन्होंने कहा कि फिलहाल वह ठीक महसूस कर रहे हैं, लेकिन वो हर चीज़ को एक दिन में देखते हैं और दीर्घकालिक लक्ष्य नहीं बनाते।
इंग्लैंड में ड्यूक बॉल से खेलने को लेकर बुमराह ने कहा, “इंग्लैंड में गेंदबाज़ी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। मुझे ड्यूक बॉल से गेंदबाज़ी करना पसंद है, लेकिन अब उसमें भी बदलाव आ रहे हैं। मौसम, स्विंग और सॉफ्ट बॉल—ये सभी चीज़ें गेंदबाज़ के लिए चुनौती हैं।”
बुमराह ने क्रिकेट के 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में शामिल होने की संभावना को लेकर उत्साह जताया। “मैंने सुना है कि क्रिकेट ओलंपिक्स में शामिल हो सकता है। ये बहुत रोमांचक है। कभी सोचा नहीं था कि क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा बनेगा। अगर मौका मिला, तो भारत के लिए ओलंपिक में खेलना बेहद गर्व की बात होगी।”