दिल्ली: इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन ना कर पाने के बावजूद करुण नायर (Karun Nair) का मानना है कि यह अनुभव उनके लिए सीखने वाला रहा। उन्होंने कहा कि वे कुछ साबित करने नहीं गए थे, लेकिन अब अगली बार मौका मिलने पर हर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने पर पूरा ध्यान रहेगा।
करुण नायर घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म के साथ इंग्लैंड गए थे, लेकिन आठ पारियों में सिर्फ 205 रन बना सके। उनका औसत 25.62 रहा और सबसे बड़ी पारी 57 रन की रही। कई बार वे अच्छी शुरुआत (30s-40s) करने के बाद जल्दी आउट हो गए।
उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं था कि मैं कुछ साबित करने की कोशिश कर रहा था। कई बार ऐसा होता है कि आप लगभग हर मैच में अच्छी शुरुआत करते हैं, लेकिन फिर भी आउट हो जाते हैं। मेरे साथ वही हुआ इंग्लैंड में।”
नायर ने माना कि ये उनके लिए निराशाजनक था, लेकिन अब वो आगे की तैयारी में जुटे हैं।
“मैंने इस पर बहुत सोचा है। मैंने कई लोगों से बात की है और सुझाव लिए हैं। अब मैं इस पर काम करूंगा ताकि अगली बार जब भी अच्छी शुरुआत मिले, मैं उसे बड़ी पारी में बदल सकूं।”
हालांकि, वे इस बात से खुश हैं कि टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ की।
“ये एक बेहतरीन सीरीज थी। इस टीम का हिस्सा बनना गर्व की बात है। बहुत कम टीमें हैं जो इंग्लैंड में जाकर सीरीज बराबरी पर खत्म कर पाई हैं। अब मैं आगे इस टीम के साथ और यादें बनाना चाहता हूं।”
करुण को भरोसा है कि ये नई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) के इस चक्र में अच्छा प्रदर्शन करेगी।
“हमने अच्छी शुरुआत की है। लेकिन अब जरूरत है इस लय को बनाए रखने की और लगातार सुधार करने की। हम सभी खिलाड़ी रोज़ बेहतर बनने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि हम इस चक्र में अच्छा करेंगे।”
