KKR vs PBKS: आंद्रे रसेल के शानदार बल्लेबाजी और रिंकू सिंह के फिनिशिंग टच के दम पर KKR ने PBKS को 5 विकेट से हरा दिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को ये मैच जीतने के लिए 180 रन बनाने थे. लेकिन कोलकाता को ये मैच जितने के लिए आखिरी गेंद पर 2 रन बनाने थे. तभी रिंकू सिंह एक बार फिर टीम के लिए हीरो साबित हुए और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. कोलकाता के लिए इस मैच में नितीश राणा ने 51 रन, आंद्रे रसेल ने 42 और जेसन रॉय ने 38 रनों की शानदारी पारियां खेली.
वरूण चक्रवर्ती और हर्षित राणा की धारदार गेंदबाजी के बावजूद पंजाब किंग्स ने कप्तान शिखर धवन के अर्धशतक और निचले क्रम के उपयोगी योगदान से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ सात विकेट पर 179 रन बनाए. धवन ने 47 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के से 57 रन की पारी खेलने के अलावा जितेश शर्मा (21) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े. शाहरूख खान (आठ गेंद में नाबाद 21), हरप्रीत बरार (नौ गेंद में नाबाद 17) और ऋषि धवन (11 गेंद में 19 रन) ने आखिरी में तेजतर्रार पारियां खेलकर टीम का स्कोर 180 रन के करीब पहुंचाया.
धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वरूण चक्रवर्ती 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. वहीं, हर्षित ने 33 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर पंजाब को बड़ी साझेदारियां करने से रोका.
https://twitter.com/IPL/status/1655622951407075334/video/1