कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,000 रन सबसे तेज़ पूरा किया

कोहली ने यह उपलब्धि 28,000 रन अपने 624वें अंतरराष्ट्रीय इनिंग में हासिल की, जबकि सचिन तेंदुलकर को यह मुकाम 644 इनिंग्स में प्राप्त हुआ था।

  • Written By:
  • Publish Date - January 11, 2026 / 11:28 PM IST

वडोदरा। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में इतिहास रच दिया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन सबसे तेज़ समय में पूरे कर दिए और महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।

कोहली ने यह उपलब्धि 28,000 रन अपने 624वें अंतरराष्ट्रीय इनिंग में हासिल की, जबकि सचिन तेंदुलकर को यह मुकाम 644 इनिंग्स में प्राप्त हुआ था। इस दौरान कोहली ने पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा को भी पीछे छोड़ दिया और अब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। सिर्फ तेंदुलकर (34,357 रन) ही उनसे आगे हैं।

इस उपलब्धि के लिए कोहली ने वडोदरा के Kotambi स्टेडियम में पहले वनडे में तेज़ पारी खेली। फैन्स और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने जब कोहली ने यह रिकॉर्ड पूरा किया, तो जोरदार तालियों और उत्साह के साथ उनका अभिनंदन किया। यह उपलब्धि कोहली की निरंतरता, क्षमता और क्रिकेट में महानता का प्रतीक मानी जा रही है।