MI vs LSG: लखनऊ टूर्नामेंट से बाहर, क्वालिफायर-2 में अब मुंबई की भिड़ंत गुजरात से

(IPL 2023) के क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों के हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

  • Written By:
  • Publish Date - May 25, 2023 / 12:03 AM IST

MI vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों के हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.  चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोहित एंड कंपनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 183 रन बनाए थे.

जवाब में लखनऊ की टीम में 16.3 में 101 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. इसी के साथ लखनऊ का सफर इस टूर्नामेंट में यहीं पर ख़त्म हुआ. लखनऊ की तरफ से मार्कस स्टॉयनिस ने सबसे ज़्यादा 40 रन बनाए. लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाया. मुंबई के हीरो इस मैच में आकाश मधवाल रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए.

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जॉयंट्स के सामने जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य रखा. टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग चुनने के बाद मुंबई के दोनों ओपनर ईशान किशन (15) और रोहित शर्मा (11) सस्ते में पवेलियन लौट गए, लेकिन यहां से कैमरून ग्रीन (41) और सूर्यकुमार यादव (33) ने विकेट पर लंगर डाला, लेकिन दोनों ही अपनी पारियों कों बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके.

लेकिन मुंबई के लिए अच्छी बात यह रही कि तिलक वर्मा (26) और खासकर आखिरी ओवर में नेहाल वढेरा (23) ने बतौर इंपैक्ट प्लेयर के चयन को सही साबित करने की पूरी कोशिश की. यश ठाकुर के आखिरी ओवर में मुंबई ने 14 रन बनाए. और इससे इंडियंस कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 182 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा. लखनऊ के लिए नवीन-उल-हक ने चार विकेट लिए.