इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए मोहम्मद शमी की संभावना कम, लंबी गेंदबाजी करने की क्षमता पर सवाल
By : hashtagu, Last Updated : May 23, 2025 | 12:54 pm

नई दिल्ली: आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह लेना मुश्किल नजर आ रहा है। चयनकर्ताओं को ऐसा विश्वास नहीं है कि शमी लंबे समय तक गेंदबाजी कर पाएंगे, जो इंग्लैंड के कंडीशंस में टेस्ट मैचों में बेहद जरूरी होता है।
सूत्रों के मुताबिक, “शमी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अधिकतम चार ओवर ही गेंदबाजी कर रहे हैं। बोर्ड और चयनकर्ताओं को यह लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं है कि वह टेस्ट मैच में एक दिन में दस से अधिक ओवर गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं। इंग्लैंड की परिस्थितियां तेज गेंदबाजों से लंबे समय तक लगातार गेंदबाजी करने की मांग करती हैं, इसलिए हम रिस्क नहीं लेना चाहते।”
शमी की जगह टीम में-left आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह या हरियाणा के राइट आर्म तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को शामिल किए जाने की संभावना है। अर्शदीप के लिए यह मौका खास हो सकता है, खासकर उनकी काउंटी क्रिकेट में केंट टीम के लिए पिछले सीजन की प्रदर्शनी को देखते हुए। वहीं, कंबोज को पहले ही इंडिया ए टीम में चुना गया है, जो इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी।
चुनाव समिति के इस फैसले से भारतीय टेस्ट टीम में युवा तेज गेंदबाजों को मौका मिलने की संभावना बढ़ गई है, जो इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में टीम को मजबूती दे सकते हैं।