IND vs AUS: हर्षित राणा का कमाल, 236 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया — भारत को मिला 237 का लक्ष्य

भारत की ओर से गेंदबाजी में हर्षित राणा के अलावा कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए। वहीं, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली।

  • Written By:
  • Publish Date - October 25, 2025 / 01:01 PM IST

सिडनी (ऑस्ट्रेलिया): सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर में 236 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों, खासकर युवा तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा (Harshit Rana) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट अपने नाम किए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन मैट रेनशॉ ने बनाए। उन्होंने 58 गेंदों में 56 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान मिचेल मार्श ने 41 रनों का योगदान दिया। हालांकि, बाकी बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।

भारत की ओर से गेंदबाजी में हर्षित राणा के अलावा कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए। वहीं, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली।

इस तरह टीम इंडिया को जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य मिला है।

सीरीज का आखिरी मुकाबला, सम्मान की लड़ाई भारत के लिए

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। कंगारू टीम पहले ही सीरीज़ को अपने नाम कर चुकी है और अब वह इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप का इरादा रखती है।
वहीं, भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज़ का समापन सम्मानजनक तरीके से करना चाहेगी। क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों का मानना है कि सिडनी का यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।