भारत की खराब शुरुआत, इंग्लैंड ने बनाए 669 रन: स्टोक्स ने शतक के साथ 5 विकेट लिए, कई रिकॉर्ड्स टूटे

भारत को जवाब में पहले ही ओवर में झटका लग गया, जब टीम ने बिना कोई रन बनाए 2 विकेट गंवा दिए।

  • Written By:
  • Publish Date - July 27, 2025 / 10:51 AM IST

मैनचेस्टर : मैनचेस्टर (Manchester) में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत पर दबाव बना दिया है। मुकाबले के चौथे दिन, इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 669 रन बनाते हुए कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। कप्तान बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी में 5 विकेट लेने के बाद शानदार शतक भी जड़ा।

भारत को जवाब में पहले ही ओवर में झटका लग गया, जब टीम ने बिना कोई रन बनाए 2 विकेट गंवा दिए।

चौथे दिन के अहम रिकॉर्ड्स और घटनाएं:

भारत ने पहले ओवर में गंवाए 2 विकेट
तीसरे सेशन में भारत को 3 ओवर बल्लेबाज़ी करनी पड़ी, लेकिन टीम ने पहले ओवर में ही यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के विकेट गंवा दिए — दोनों बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। यह 1983 के बाद पहली बार हुआ है जब भारत ने बिना रन बनाए शुरुआती दो विकेट गंवाए।

गिल को मिला जीवनदान, फिफ्टी पूरी की
शुभमन गिल को 46 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला जब लियम डॉसन ने उनका कैच टपका दिया। इसके बाद गिल ने अर्धशतक पूरा किया।

 स्टोक्स ने एक टेस्ट में शतक और 5 विकेट लिए
बेन स्टोक्स ने 42 साल बाद ऐसा कारनामा किया जब उन्होंने एक ही टेस्ट में 5 विकेट लेने के साथ शतक भी लगाया। इससे पहले 1983 में इमरान खान ने भारत के खिलाफ ऐसा किया था। इससे पहले यह उपलब्धि डेनिस एटकिंसन, गैरी सोबर्स और मोहम्मद मुश्ताक को भी हासिल है।

भारत के खिलाफ 11 साल बाद 600+ रन
टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ किसी टीम द्वारा एक पारी में 600 से अधिक रन बनाए जाने का यह 11 साल बाद पहला मौका है। 2014 में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ वेलिंगटन में 680 रन बनाए थे।

शुभमन गिल बने इंग्लैंड में एशिया के सबसे सफल बल्लेबाज़
गिल अब इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मोहम्मद यूसुफ (631 रन, 2006) का रिकॉर्ड तोड़ा।

बुमराह ने पहली बार 100 रन दिए
जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार 100+ रन खर्च किए। इस पारी में भारत के चार गेंदबाज़ — बुमराह, सिराज, सुंदर और जडेजा — सभी ने 100 से ज्यादा रन दिए। पिछली बार ऐसा 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था।

ओल्ड ट्रैफर्ड में सर्वोच्च स्कोर
इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में टेस्ट की एक पारी में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। इससे पहले 1964 में ऑस्ट्रेलिया ने 656 रन बनाए थे।

स्टोक्स के 7000 टेस्ट रन पूरे
बेन स्टोक्स ने अपने 7000 टेस्ट रन भी पूरे किए। वे 200 विकेट और 7000 रन का डबल पूरा करने वाले टेस्ट इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले गैरी सोबर्स और जैक कैलिस यह रिकॉर्ड बना चुके हैं।