PCB चीफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने पर सवाल, जवाब में नया विवाद के संकेत

पाकिस्तान टीम या कोचिंग स्टाफ का कोई सदस्य शनिवार शाम 6 बजे (स्थानीय समय) प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला था, लेकिन आखिरी समय पर इसे रद्द कर दिया गया।

  • Written By:
  • Publish Date - September 21, 2025 / 02:25 PM IST

दुबई: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोसिन नक़वी दुबई के ICC एकेडमी में पाकिस्तान टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान नजर आए। भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले से पहले टीम की तैयारी के बीच नक़वी की मौजूदगी चौंकाने वाली रही। वे इस दौरान पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन से गंभीर बातचीत करते देखे गए।

इस मौके पर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों रद्द की गई, तो उन्होंने संक्षेप में जवाब दिया, “जल्द बात होगी,” जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रविवार को कोई आधिकारिक बयान आ सकता है।

पाकिस्तान टीम या कोचिंग स्टाफ का कोई सदस्य शनिवार शाम 6 बजे (स्थानीय समय) प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला था, लेकिन आखिरी समय पर इसे रद्द कर दिया गया। हालांकि टीम का ट्रेनिंग सेशन तय समय पर शाम 6 बजे से 3 घंटे तक चला।

ये दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने लगातार मैचों से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द किया है। इससे पहले UAE के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले भी टीम ने मीडिया से बात नहीं की थी।

बताया जा रहा है कि इस सबके पीछे विवाद का कारण मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट हैं। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मुकाबले के दौरान टॉस के समय पाइक्रॉफ्ट ने दोनों कप्तानों — सलमान आगा और सूर्यकुमार यादव — से हाथ न मिलाने के लिए कहा था।

पाकिस्तान बोर्ड ने भारत से 7 विकेट की हार के बाद पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, लेकिन अब वही पाइक्रॉफ्ट भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबले में फिर से मैच रेफरी के रूप में नियुक्त किए गए हैं।

ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या पाकिस्तान बोर्ड इस पूरे मामले को लेकर कोई कड़ा कदम उठाएगा या फिर यह सिर्फ अंदरूनी रणनीति का हिस्सा है।