आईपीएल 2025 क्वालिफायर-1 में RCB से 8 विकेट की हार के बाद बोले पंजाब किंग्स कप्तान: “युद्ध नहीं हारे हैं”
By : hashtagu, Last Updated : May 30, 2025 | 12:03 pm

अहमदाबाद: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। पंजाब की टीम सिर्फ 14.1 ओवर में 101 रन पर सिमट गई, जिसके बाद RCB ने यह लक्ष्य मात्र 10 ओवर में हासिल कर लिया। हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने स्वीकार किया कि टीम पिच की प्रकृति को लेकर भ्रमित थी लेकिन उन्होंने कोई बहाना बनाने से इनकार कर दिया।
मैच के बाद अय्यर ने कहा, “हमने लड़ाई हारी है, लेकिन युद्ध नहीं। हम पिच से थोड़े भ्रमित थे, लेकिन हम प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं और हमें हालात के अनुसार ढलना होता है। बहाना नहीं बना सकते।” उन्होंने आगे कहा कि टीम को बल्लेबाजी में सुधार करना होगा और अगले मैच से पहले फिर से रणनीति बनानी पड़ेगी। “हमने जो भी योजनाएं बनाई थीं, वे मैदान के बाहर सही थीं, लेकिन मैदान पर लागू नहीं कर सके। मैं अपने फैसलों पर शक नहीं कर रहा।”
श्रेयस ने यह भी कहा कि गेंदबाज़ों को दोष नहीं दिया जा सकता क्योंकि स्कोर बहुत कम था। उन्होंने माना कि टीम ने काफी विकेट जल्दी गंवा दिए और यह दिन सीखने के लिए है, न कि भूलने के लिए।
आरसीबी के कप्तान राजत पटीदार ने जीत के बाद संयमित प्रतिक्रिया दी और कहा कि असली जश्न फाइनल जीतने के बाद ही होगा। उन्होंने कहा, “सय्याश शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी की। मैं उसे ज्यादा निर्देश नहीं देता, ताकि वह कंफ्यूज न हो।” उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ फिल सॉल्ट की भी तारीफ करते हुए कहा कि वह लगातार टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं।
प्लेयर ऑफ द मैच रहे सय्याश शर्मा ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य स्टंप्स को हिट करना है और गुगली उनकी स्टॉक बॉल है। उन्होंने कहा, “पिच से थोड़ी मदद मिली। मेरा रोल है सीधा रखना – चाहे गुगली हो, लेग-स्पिन हो या फ्लिपर।”
अब पंजाब किंग्स को आईपीएल फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफायर-2 में एक और मौका मिलेगा, जहां वे मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेंगे।