RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया
By : hashtagu, Last Updated : May 19, 2023 | 11:38 pm
राजस्थान के सामने जीत से बड़ा चैलेंज आरसीबी से बेहतर नेट रन करना था, लेकिन उसे शुरुआत में ही झटका लगा, जब आतिशी जोस बटलर (00) खाता भी नहीं खोल सके, लेकिन युवा यशस्वी जयसवाल (50) और देवदत्त पडिक्कल (51) ने दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़कर राजस्थान के लिए आरसीबी से बेहतर नेट रन-रेट की उम्मीदें जगाए रखीं.
संजू सैमसन (2) इस मौके पर टीम का जल्द ही साथ छोड़ गए, लेकिन जब जयसवाल आउट हुए, तो यहां से राजस्थान की मु्श्किलें बढ़नी शुरू हो गयीं. एक छोर पर शिमरोन हेटायर (46) ने कुछ प्रहार लगाते हुए उम्मीद जगायी, तो रियान पराग (20) ने भी कोशिश की, लेकिन खाली जाती गेंदों के बीच दबाव इतना बढ़ा कि बेहतर रन-रेट की आस खत्म हो गयी. इसके लिए राजस्थान को जीत का लक्ष्य 18.3 ओवरों में हासिल करना था, लेकिन उसने इसे सात गेंद देरी से 19.4 ओवरों में हासिल किया.
पहली पाली में पंजाब किंग्स ने बहुत ही अहम मुकाबले में राजस्थान के सामने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य रखा. बल्लेबाजी की पहले दावत मिलने के बाद पंजाब की शुरुआत खराब रही. उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज प्रभसिमरन (2), शिखर धवन (17), अथर्व ताइडे (19) और लिविंगस्टोन (9) जल्द ही आउट हो गए. पंजाब के चार विकेट 50 रन पर ही गिर गए थे. लेकिन यहां से सैम कुरैन (नाबाद 49 रन) और विकेटकीपर जितेश शर्मा (44) ने उम्दा बल्लेबाजी की, तो शाहरुख खान (नाबाद 41) ने भी जरूरत के मौके पर उम्दा बल्लेबाजी की. इससे पंजाब किंग्स कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 187 का आंकड़ा छूने में सफल रहे. नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया.