सिडनी, ऑस्ट्रेलिया: तीसरे वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 33वीं वनडे सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। हालांकि, सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम रही।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के हर्षित राणा ने 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज का खिताब जीता।
जवाब में भारत ने केवल 38.3 ओवर में एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। रोहित शर्मा 121 रन और विराट कोहली 74 रन नाबाद रहे। इस दौरान कोहली ने वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया, कुमार संगकारा (14,234) को पीछे छोड़ते हुए। अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (18,426 रन) हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में सिर्फ एक विकेट गंवाया। मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़कर टीम को संभाला। हेड को मोहम्मद सिराज ने प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराया।
अक्षर पटेल ने कप्तान मिचेल मार्श को पावरप्ले के बाद बोल्ड किया।
विराट कोहली ने 23वें ओवर में मैथ्यू शॉर्ट का शानदार कैच लपका।
34वें ओवर की चौथी बॉल पर श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
📸📸
A Ro𝙝𝙞𝙩 Sharma special in Sydney ⭐️
Updates ▶ https://t.co/omEdJjQOBf#TeamIndia | #3rdODI | #AUSvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/EA9cGdui7G
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
हर्षित राणा ने मिडिल ओवर और डेथ ओवर में अपनी गेंदबाजी से एलेक्स कैरी, मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली और जोश हेजलवुड को पवेलियन भेजा। उन्होंने आखिरी दो विकेट एक ही ओवर में हासिल किए।
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड