रोहित की सेंचुरी से भारत ने इंग्लैंड को दी मात, सीरीज पर कब्जा

अब तीसरा और आखिरी वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा, जहां भारत क्लीन स्वीप की कोशिश करेगा।

  • Written By:
  • Publish Date - February 9, 2025 / 10:25 PM IST

कटक: कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में भारत (Team INdia) ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

रविवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 49.5 ओवर में 304 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से जो रूट (69) और बेन डकेट (65) ने अहम पारियां खेलीं, जबकि जैमी ओवर्टन ने 2 विकेट झटके।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जमाते हुए 119 रन बनाए और टीम को जीत की राह पर ले गए। शुभमन गिल (60) ने भी उपयोगी योगदान दिया। रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

अब तीसरा और आखिरी वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा, जहां भारत क्लीन स्वीप की कोशिश करेगा।