अंडर-19 से बाहर होने वाले साई सुदर्शन ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया

By : hashtagu, Last Updated : June 20, 2025 | 5:09 pm

लीड्स: एक समय था जब खराब फिटनेस के कारण साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) को अंडर-19 टीम से बाहर कर दिया गया था और वह टूट चुके थे। लेकिन अब वही साई सुदर्शन भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर शुक्रवार को जब टॉस से ठीक पहले उन्हें टेस्ट कैप नंबर 317 सौंपी गई, तो उनके चेहरे पर जो मुस्कान थी, उसने उनके संघर्ष की पूरी कहानी बयां कर दी।

जर्सी नंबर 66 और भारत का तीसरा नंबर—जो कभी राहुल द्रविड़, चेतेश्वर पुजारा और हाल में शुभमन गिल जैसे दिग्गजों का था—अब साई सुदर्शन को सौंपा गया है। कैप सौंपने के लिए खुद चेतेश्वर पुजारा मैदान पर मौजूद थे, जो सुदर्शन के लिए प्रेरणा रहे हैं। कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी। पंत ने तो मस्ती करते हुए उनके गाल तक खींच लिए—अब वो सीनियर बन चुके हैं।

साई सुदर्शन की यह यात्रा आसान नहीं रही। कभी चयन से बाहर होने की पीड़ा झेलने वाले इस युवा खिलाड़ी ने फिटनेस, फॉर्म और मानसिक मजबूती पर काम किया और आज वह भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। यह उनके धैर्य, मेहनत और भरोसे की जीत है। आज जब वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे, तो वह सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि हजारों संघर्षशील युवाओं की उम्मीद बनकर उतरेंगे।