हॉलीवुड शूट के दौरान प्रियंका चोपड़ा की भौंह घायल, बोलीं- आंख भी जा सकती थी

By : hashtagu, Last Updated : June 20, 2025 | 5:25 pm

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म Heads of State जल्द ही प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है, लेकिन इस एक्शन फिल्म की शूटिंग उनके लिए खतरे से खाली नहीं रही। हाल ही में The Tonight Show starring Jimmy Fallon में नजर आईं प्रियंका ने एक हैरान कर देने वाला किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि फिल्म के एक रूटीन सीन में वो घायल हो गई थीं और उनकी एक भौंह का हिस्सा कट गया।

प्रियंका ने कहा, “सीन में मुझे बारिश के बीच ज़मीन पर रोल करना था और कैमरा मेरे पास आना था। लेकिन कैमरा ऑपरेटर थोड़ा ज्यादा करीब आ गया और मैं भी। कैमरे के मेट बॉक्स ने मेरी आईब्रो का एक हिस्सा काट दिया। ये मेरी आंख भी हो सकती थी, इसलिए मैं शुक्रगुजार हूं कि ऐसा नहीं हुआ।” चोट लगने के बाद प्रियंका ने मेडिकल ग्लू से तुरंत ट्रीटमेंट किया और शूटिंग जारी रखी क्योंकि वह दोबारा बारिश में शूट नहीं करना चाहती थीं।

फिल्म Heads of State में प्रियंका एक इंटेलिजेंस एजेंट का किरदार निभा रही हैं, जिसे अमेरिका के राष्ट्रपति (John Cena) और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (Idris Elba) की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। फिल्म में एक्शन के साथ कॉमेडी का भी जबरदस्त तड़का होगा। इसे Ilya Naishuller ने डायरेक्ट किया है और इसमें Paddy Considine, Stephen Root, Carla Gugino, Jack Quaid और Sarah Niles भी नजर आएंगे।

यह फिल्म 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी और प्रियंका के फैंस के लिए एक शानदार एक्शन-थ्रिलर साबित हो सकती है।