ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से छात्रों की पहली फ्लाइट आज रात पहुंचेगी

By : hashtagu, Last Updated : June 20, 2025 | 4:42 pm

Iran – Israel Conflict: ईरान ने भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र विशेष रूप से खोल दिया है ताकि वहां फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाला जा सके। ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत शुरू हुए इस आपातकालीन अभियान में पहले चरण की फ्लाइट आज रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस फ्लाइट में ईरान के संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों से निकाले गए भारतीय छात्र होंगे। अगले दो फ्लाइट्स शनिवार को सुबह और शाम के समय दिल्ली पहुंचेंगी।

ईरान में इस समय इजराइल के साथ जारी संघर्ष के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एयरस्पेस बंद है। ऐसे में भारत को एक विशेष कॉरिडोर दिया गया है ताकि वह अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल सके। बुधवार को भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ की घोषणा की थी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत विदेशों में रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।

ईरान में इस समय 4,000 से ज्यादा भारतीय नागरिक रह रहे हैं, जिनमें लगभग आधे छात्र हैं। अब तक भारतीय दूतावास ने उत्तरी ईरान से 110 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला है। इन छात्रों को सड़क मार्ग से आर्मेनिया ले जाया गया, जहां वे राजधानी येरेवान पहुंचे। इस पूरी प्रक्रिया में भारत के तेहरान और येरेवान स्थित मिशनों की भूमिका अहम रही।

ईरान में जारी संघर्ष के बीच यह राहत भरी खबर है कि भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी शुरू हो चुकी है और आने वाले दो दिनों में करीब 1,000 छात्र स्वदेश लौटेंगे।