हरारे, 14 जुलाई (आईएएनएस)। संजू सैमसन (58) के शानदार अर्धशतक (Brilliant half century by Sanju Samson) से भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी 20 मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन का सम्मानजनक स्कोर (Respectable score of 167 runs) बना लिया।
शुरुआत में जब पावरप्ले में ही तीन विकेट गिर गए थे, तो ऐसा लग रहा था कि भारत का पहले मैच जैसा हाल ना हो जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले रियान पराग ने अपने आईपीएल कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी को संभाला और बाद में शिवम दुबे ने भी 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर टीम के स्कोर को 167 तक पहुंचाया।
सैमसन ने 45 गेंदों की अपनी अर्धशतकीय पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए। सैमसन ने पराग के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी। पराग ने 24 गेंदों पर 22 रन में एक छक्का लगाया। सैमसन ने फिर शिवम दुबे के साथ पांचवें विकेट के लिए 30 रन जोड़े।