शमी बोले – पुराने विवादों का कोई अफसोस नहीं, अब सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें अतीत का कोई पछतावा नहीं है और वे अब सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - August 29, 2025 / 12:09 PM IST

मुंबई : भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी शादी और निजी विवादों पर चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें अतीत का कोई पछतावा नहीं है और वे अब सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं।

शमी ने कहा,

“उस बात को छोड़िए। जो हो गया, सो हो गया। मैं किसी को दोष नहीं देता, ना खुद को। अब मेरा पूरा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर है। मुझे इन विवादों में नहीं पड़ना।”

जब उनसे चहल, शिखर धवन और उनकी निजी जिंदगी के विवादों के बारे में पूछा गया, तो शमी बोले,

“ये सब देखना आपका काम है। हमें क्यों फांसी पर चढ़ा रहे हो? दूसरी तरफ़ भी देखिए। मैं विवाद नहीं, क्रिकेट देखता हूं।”