विश्व क्रिकेट को झटका: सिर्फ 29 साल की उम्र में निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

By : hashtagu, Last Updated : June 10, 2025 | 8:01 am

Nicholas Pooran Retirement; वर्तमान क्रिकेट में अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले वेस्टइंडीज़ के स्टार बल्लेबाज़ निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने महज 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उनके इस फैसले ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है और यह वाकई में विश्व क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका है।

निकोलस पूरन को टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज़ की ओर से सबसे ज्यादा 106 मैच खेलने का गौरव प्राप्त है, जिसमें उन्होंने 2,275 रन बनाए। वह टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज़ की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। उनकी आक्रामक शैली, निरंतर प्रदर्शन और टीम में उनकी भूमिका ने वेस्टइंडीज़ क्रिकेट पर एक गहरा और स्थायी प्रभाव डाला है।

टी20 के अलावा पूरन ने वेस्टइंडीज़ के लिए 61 वनडे मैच भी खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1,983 रन बनाए। उनके नाम वनडे में 3 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 11 अर्धशतक लगाए हैं।

निकोलस पूरन को टेस्ट क्रिकेट में कभी खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने कुल 398 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है और अब तक 9,166 रन बना चुके हैं। टी20 क्रिकेट में उनके नाम 3 शतक और 56 अर्धशतक हैं।

पूरन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा: “यह खेल, जिससे मैं प्यार करता हूं, उसने मुझे बहुत कुछ दिया है — खुशी, अविस्मरणीय यादें, और वेस्टइंडीज़ की जर्सी पहनकर खेलने का गौरव। मैदान पर उतरना, राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना और हर बार खुद को झोंक देना — यह सब मेरे लिए बहुत मायने रखता है। कप्तान बनकर टीम का नेतृत्व करना एक ऐसा सम्मान है जिसे मैं हमेशा अपने दिल में संजो कर रखूंगा।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nicholas Pooran (@nicholaspooran)

हालांकि पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन वो अब भी दुनिया की विभिन्न टी20 लीग्स में खेलते हुए नजर आएंगे।

निकोलस पूरन का यह फैसला वेस्टइंडीज़ क्रिकेट के लिए एक बड़ा नुकसान है, लेकिन वैश्विक क्रिकेट फैंस उन्हें फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में खेलते हुए जरूर देख सकेंगे।