‘बेवफा’ सोनम: राजा रघुवंशी हत्याकांड के 5 चौंकाने वाले खुलासे जो हिला देंगे आपका भरोसा

By : hashtagu, Last Updated : June 10, 2025 | 8:22 am

इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raghuvanshi murder case) ने पूरे देश को चौंका दिया है। शादी के कुछ दिन बाद ही उसकी पत्नी सोनम उसे हनीमून के बहाने मेघालय ले गई और वहीं उसकी हत्या करवा दी। पुलिस जांच में पता चला है कि यह सब पहले से प्लान किया गया था।

सोनम ने सिर्फ जाने का टिकट बुक किया था, लेकिन वापस आने का कोई इंतजाम नहीं किया। इसका मतलब साफ है कि राजा की वापसी की कोई योजना नहीं थी। सोनम ने राजा को जानबूझकर सुनसान और दुर्गम जगहों पर घुमाने का प्लान बनाया, ताकि वहां आसानी से हमला किया जा सके।

पुलिस को शक है कि सोनम के भाई गौरव रघुवंशी का भी इस साजिश में हाथ हो सकता है। ट्रिप के दौरान होटल की बुकिंग बार-बार बदली गई और गौरव से सोनम की लगातार बातचीत भी हुई। अब पुलिस कॉल रिकॉर्ड और पैसों के लेन-देन की जांच कर रही है।

एक और हैरान करने वाली बात यह है कि सोनम और राजा हनीमून पर बहुत सारे गहने पहनकर गए थे। सिर्फ राजा ने ही 10 लाख से ज्यादा के गहने पहने थे। शक है कि हत्या के बाद सोनम ने ये गहने वापस मंगवाने की कोशिश की।

पुलिस का कहना है कि सोनम हत्या से पहले तक राजा से फोन पर प्यार से बात करती रही, ताकि उसे किसी खतरे का अंदाजा न हो। कॉल डिटेल्स से पता चला है कि हत्या वाले दिन भी वह बार-बार राजा से बात करती रही।

इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है – सोनम रघुवंशी, आकाश राजपूत (यूपी), विशाल सिंह चौहान (एमपी), राज सिंह कुशवाहा (एमपी) और आनंद कुर्मी (एमपी)। हैरानी की बात यह है कि आरोपी राज कुशवाहा राजा के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था, जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

पुलिस का मानना है कि यह एक सोची-समझी हत्या थी, जिसमें धोखा, लालच और पूरा प्लान पहले से तय था। जांच अब भी जारी है।