श्रेयस-अश्विन ने 8वें विकेट के लिए 71 रन जोड़े, भारत जीता
By : madhukar dubey, Last Updated : December 25, 2022 | 2:35 pm
भारत ने बांग्लादेश को चौथी बार क्लीन स्वीप किया
९० साल बाद भारत की ओर से टेस्ट की चौथी पारी में ८वें विकेट के लिए ७०+ की पार्टनरशिप हुई है। श्रेयस अय्यर ने नाबाद २९ और अश्विन ने ४२ रन बनाए। इनसे पहले तीसरे दिन नाबाद लौटे अक्षर पटेल ३४ रन बनाकर आउट हुए। जबकि नाइट वॉचमैन जयदेव उनादकट १३ रन बनाए। इन दोनों के अलावा ऋषभ पंत ने ९ रन जोड़े। टीम इंडिया ने मीरपुर टेस्ट में बांग्लादेश पर संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की है। उसने मेजबानों को ३ विकेट से हराया। इस जीत से भारत ने दो मैचों की सीरीज २-० से अपने नाम कर ली है। उसने चौथी बार बांग्लादेश को उसके घर में क्लीन स्वीप किया है। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल के दूसरे स्थान पर है। उसके ५८.९३ अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया ७६.९२ अंकों के साथ पहले स्थान पर है।बांग्लादेश ने दूसरी पारी में २३१ रन बनाते हुए भारत को जीत के लिए १४५ रनों का टारगेट दिया था। इससे पहले भारत ने पहली पारी में ३१४ और बांग्लादेश ने २२७ रन बनाए थे।
What a win 🏆🇮🇳 pic.twitter.com/UtEHCaZpUd
— K L Rahul (@klrahul) December 25, 2022
अश्विन-श्रेयस की मैच जिताऊ साझेदारी
रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर के बीच ८ विकेट के लिए नाबाद ७१ रनों की साझेदारी की। ९० साल बाद भारत की ओर से टेस्ट की चौथी पारी में ८वें विकेट के लिए ७०+ की साझेदारी हुई। इससे पहले १९३२ में अमर सिंह और लाल सिंह के बीच ७४ रन की पार्टनरशिप हुई थी।
एक नजर रिकॉर्ड बुक पर
भारत ने बांग्लादेश से ११ वां टेस्ट जीता है।
यह भारत की बांग्लादेश पर लगातार ५वीं टेस्ट जीत है।
भारत आज तक बांग्लादेश से टेस्ट में नहीं हारा।
टीम इंडिया ने लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले २०१५ में ड्रॉ सीरीज खेली थी।
भारत ने बांग्लादेश से छठी सीरीज जीती है।
अब चौथे दिन का खेल…
रविवार को भारत ने
दूसरी पारी में ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
पहला: तीसरे ओवर की पहली बॉल पर शाकिब ने राहुल को विकेट के पीछे नुरुल के हाथों कैच कराया।
दूसरा : ८वें ओवर में पुजारा को मेहदी हसन मिराज की बॉल पर नुरुल ने स्टंपिंग कर दिया।
तीसरा : १४वें ओवर में नुरुल हसन ने मेहदी हसन मिराज की बॉल पर शुभमन गिल को स्टंपिंग कर दिया।
चौथा : २०वें ओवर में मेहदी हसन मिराज ने मोमिनुल हक के हाथों कैच कराया।
पांचवां : शाकिब ने जयदेव उनादकट को आउट कराया।