श्रेयस अय्यर ने अचानक छोड़ी इंडिया ए की कप्तानी, टीम से भी हुए बाहर

इस मैच में वह स्पिनर कोरी रोचिच्चिओली की गेंद पर खराब अंपायरिंग का शिकार भी हुए थे। हालांकि, अय्यर के व्यक्तिगत प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया ए ने अच्छा खेल दिखाया था और 531 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ए ने 532 रन बनाए थे।

  • Written By:
  • Publish Date - September 23, 2025 / 11:41 AM IST

मुंबई : इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होने वाले दूसरे फर्स्ट क्लास मुकाबले से कुछ ही घंटे पहले बड़ा बदलाव देखने को मिला। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अचानक इंडिया ए की कप्तानी छोड़ दी और टीम से भी बाहर हो गए। उनकी जगह ध्रुव जुरेल को दूसरे चार दिवसीय मुकाबले के लिए नया कप्तान नियुक्त किया गया है।

श्रेयस अय्यर की इस अचानक वापसी को लेकर टीम मैनेजमेंट या अय्यर की तरफ से कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फैसला ‘व्यक्तिगत कारणों’ की वजह से लिया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि श्रेयस ने चयनकर्ताओं को सूचित कर दिया है कि वह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरा मुकाबला नहीं खेल पाएंगे और फिलहाल मुंबई लौट चुके हैं।

श्रेयस अय्यर ने पहले मुकाबले में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे। इस मैच में वह स्पिनर कोरी रोचिच्चिओली की गेंद पर खराब अंपायरिंग का शिकार भी हुए थे। हालांकि, अय्यर के व्यक्तिगत प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया ए ने अच्छा खेल दिखाया था और 531 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ए ने 532 रन बनाए थे।

श्रेयस अय्यर हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे और ना ही उन्हें एशिया कप 2025 की टी20 टीम में जगह मिली। हालांकि, वह वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी माने जाते हैं और पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी जीत में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी।

अय्यर की टी20 और टेस्ट टीम में वापसी को लेकर अनिश्चितता जरूर है, लेकिन वह लगातार मेहनत कर रहे हैं ताकि तीनों फॉर्मेट में टीम के स्थायी सदस्य बन सकें। चयनकर्ताओं की नजरें अब इस बात पर होंगी कि क्या उन्हें वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जाए।

फिलहाल, उनके इस अचानक फैसले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, और अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आगे उनका टीम में चयन किस तरह से आगे बढ़ता है।