शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान

इस टीम में कई नए और पुराने चेहरों को मौका मिला है। खासकर तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन का चयन चर्चा में है।

  • Written By:
  • Publish Date - May 24, 2025 / 02:25 PM IST

नई दिल्ली, 24 मई 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। सबसे बड़ी खबर यह है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है। गिल की कप्तानी की क्षमता पर पहले भी अंडर-19 व आईपीएल में भरोसा जताया जा चुका है और अब उन्हें सीनियर टीम की कमान सौंपी गई है। टीम के उपकप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जिम्मेदारी दी गई है।

इस टीम में कई नए और पुराने चेहरों को मौका मिला है। खासकर तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन का चयन चर्चा में है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। साईं ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 39.93 की औसत से लगभग दो हजार रन बनाए हैं, जबकि लिस्ट ए और टी20 में उनका औसत क्रमशः 60.69 और 43.00 रहा है।

इसके अलावा करुण नायर की टीम में वापसी भी एक अहम खबर है। 33 वर्षीय बल्लेबाज लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर थे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में निरंतर प्रदर्शन के चलते उन्होंने दोबारा जगह बना ली है। नायर इससे पहले भी टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तिहरा शतक जड़ चुके हैं, लेकिन 2017 के बाद से वह टीम से बाहर चल रहे थे।

घोषित टीम में शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।

इंग्लैंड दौरे पर भारत को पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में शुरू होगा। दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में, तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स, लंदन में, चौथा टेस्ट 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में और पांचवां व अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से द ओवल, लंदन में खेला जाएगा।

अगर इंग्लैंड में भारत के ऐतिहासिक प्रदर्शन की बात करें, तो रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। भारत ने 1932 से 2022 के बीच इंग्लैंड की सरजमीं पर कुल 67 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें सिर्फ 9 में जीत मिली है जबकि 36 में हार का सामना करना पड़ा है। 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इस बार युवा जोश और अनुभव के मेल से सजी टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें बंधी हैं।