शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से बाहर, गर्दन की चोट से टीम इंडिया को बड़ा झटका

By : dineshakula, Last Updated : November 20, 2025 | 11:40 am

गुवाहाटी: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल  (Shubman Gill)साउथ अफ्रीका के खिलाफ 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। मेडिकल टीम ने उन्हें अनफिट बताया है। गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में खिंचाव आया था, जिसके बाद उन्हें मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी अनुपस्थिति में ऋषभ पंत टीम की कप्तानी करेंगे। पहला टेस्ट हारने के बाद यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

गिल को 15 नवंबर को कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में दर्द की शिकायत हुई। दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टरों की निगरानी में एक दिन रखने के बाद 16 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया। BCCI ने 19 नवंबर को जारी हेल्थ अपडेट में बताया था कि वे तेजी से रिकवर कर रहे हैं और उनकी उपलब्धता पर अंतिम फैसला बाद में लिया जाएगा, लेकिन मेडिकल टीम ने अब उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए अनफिट घोषित कर दिया है।

कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में गिल वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे। साइमन हार्मर की गेंद पर स्वीप शॉट लगाते समय उनकी गर्दन में खिंचाव हुआ और फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए। उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए। स्कैन के लिए उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां गर्दन पर ब्रेस लगाकर उन्हें बाहर आते देखा गया।

गिल की गैरमौजूदगी में उपकप्तान ऋषभ पंत टीम की कमान संभालेंगे। कोलकाता टेस्ट में भी उनके बाहर होने के बाद पंत ने ही कप्तानी की थी। टीम प्रबंधन गुवाहाटी टेस्ट के लिए साई सुदर्शन या नीतीश रेड्डी में से किसी एक को मौका दे सकता है। सुदर्शन ईडन गार्डन्स में ऑप्शनल ट्रेनिंग में शामिल थे, जबकि नीतीश रेड्डी भी 18 नवंबर को टीम से जुड़े थे।

भारत को पहला टेस्ट 30 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया मात्र 93 रन पर ऑलआउट हो गई थी। साउथ अफ्रीका सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुका है और भारत के लिए सीरीज बचाने के लिए दूसरा टेस्ट जीतना जरूरी है।