SRH ने RR को हराकर IPL फाइनल में पहुंचा

हैदराबाद को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाने में हेनरिक क्लासेन और उनकी टीम का बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा।

  • Written By:
  • Publish Date - May 25, 2024 / 11:32 AM IST

हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। शुक्रवार, 24 मई को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालिफायर मैच में हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 36 रन से हराकर तीसरी बार खिताबी मुकाबले का टिकट कटा लिया है।

KKR vs. हैदराबाद: फाइनल की जंग

26 मई को खिताबी जंग में हैदराबाद का सामना अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। केकेआर ने क्वालिफायर-1 में हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

हैदराबाद की बल्लेबाजी ने किया जादू

हैदराबाद को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाने में हेनरिक क्लासेन और उनकी टीम का बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा। इस विध्वंसक बल्लेबाज ने 34 गेंद में 50 रन की बहुमूल्य पारी खेली।

राजस्थान की बल्लेबाजी का संकल्प टूटा

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने एक समय 7.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे। इसके बाद हैदराबाद के बाएं हाथ के स्पिनरों शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा ने ऐसा कहर ढाया कि उनका स्कोर 11.4 ओवर में 92 पर 6 हो गया।