India Vs Sri Lanka: भारत को 16 रन से हराकर श्रीलंका ने सीरीज बराबर की
By : dineshakula, Last Updated : January 5, 2023 | 11:17 pm
इससे पहले दासुन शनाका (56 नाबाद) और कुसल मेंडिस (52) की धुआंधार पारी की वजह से यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार को खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 207 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 206 रन बनाए। भारत की ओर से उमरान मलिक ने तीन और अक्षर पटेल ने दो विकेट झटके, जबकि युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया। इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका टीम के सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका और कुसल मेंडीस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिससे टीम के स्कोर को पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 55 रन पर पहुंचा दिया। इस बीच, मेंडिस ने 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
लेकिन वह तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 31 गेंदों में 52 रन बनाकर चहल के शिकार बने। इस तरह 8.2 ओवर में श्रीलंका का पहला विकेट 80 रन पर गिरा। भारत को जल्द ही उमरान दूसरी सफलता दिलाई, क्योंकि उन्होंने भानुका राजपक्षे (2) को बोल्ड कर दिया। इस बीच, अक्षर ने निसंका (33) और धनंजय डी सिल्वा (4) पवेलियन भेज श्रीलंका को 110 रन पर चार विकेट गिरा दिए।
इसके बाद उमरान ने अपना दूसरा विकेट अलसंका (37) और वानिंदु हसरंगा (0) को लगातार गेंदों पर आउट कर श्रीलंका की कमर तोड़ कर रख दी, जिससे 16 ओवर के बाद छह विकेट पर 138 रन बने। इसके बाद कप्तान दासुन शनाका और चमिका करुणारत्ने ने आखिरी के कुछ ओवर में मैच का पासा ही पलट दिया, क्योंकि उन्होंने 27 गेंदों में 68 रनों की अटूट साझेदारी कर 20 ओवर में 6 विकेट पर श्रीलंका का स्कोर 206 रन पर पहुंचा दिया। इससे पहले, कप्तान शनाका ने 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर छक्के से पारी का अंत किया। शनाका दो चौके और छह छक्कों की मदद से 22 गेंदों में 56 और करुणारत्ने (11) रन बनाकर नाबाद रहे।