नई दिल्ली: एशिया कप 2025 (Asia CUp 2025) में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के ‘पहलगाम’ टिप्पणी को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की सुनवाई हुई। सूर्यकुमार ने जीत को भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया था। इस बयान पर ICC ने आपत्ति जताई और उन्हें सुनवाई में पेश होना पड़ा।
सूर्यकुमार यादव के साथ बीसीसीआई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हेमांग अमीन और क्रिकेट ऑपरेशंस मैनेजर समर मल्लापुरकर भी ICC की सुनवाई में शामिल हुए। सुनवाई की अध्यक्षता ICC के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने की।
सूत्रों के मुताबिक, रिचर्डसन ने सूर्यकुमार को समझाया कि किसी भी ऐसे बयान से बचना चाहिए, जिसे राजनीतिक माना जा सकता है। यह मामला ICC के लेवल-1 उल्लंघन के तहत आता है, जिसके लिए अधिकतम सजा 15% मैच फीस का जुर्माना या केवल चेतावनी हो सकती है। फिलहाल सजा का अंतिम फैसला सामने नहीं आया है।
14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान ग्रुप स्टेज मुकाबले के बाद सूर्यकुमार ने कहा था,
“यह जीत हमारे सशस्त्र बलों को समर्पित है। हम पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। उनकी वीरता हमें प्रेरणा देती है और हम उन्हें गर्व महसूस कराने के मौके देना चाहते हैं।”
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिससे भारत-पाकिस्तान के संबंध और तनावपूर्ण हो गए हैं। गौरतलब है कि सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से दोनों मैचों के बाद हाथ नहीं मिलाया।
इसी बीच, BCCI ने भी पाकिस्तान के खिलाड़ी हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ अलग शिकायत दर्ज करवाई है। फरहान ने भारत के खिलाफ अर्धशतक के बाद ‘गन सेलिब्रेशन’ किया, जबकि रऊफ ने ‘6-0’ इशारा किया, जिसे उकसाने वाला माना जा रहा है। इस मामले में भी ICC अलग से सुनवाई करेगा।