“टॉस पर खिलाड़ी का नाम भूले सूर्यकुमार, बोले- मैं भी रोहित शर्मा बन गया हूं”

इसके बाद उन्होंने बताया कि जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया है और उनकी जगह हरशित राणा और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है।

  • Written By:
  • Publish Date - September 19, 2025 / 07:46 PM IST

दुबई: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के आखिरी लीग मुकाबले में भारत और ओमान की टीम आमने-सामने थीं। टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जैसे ही बदलावों की जानकारी देनी शुरू की, वो एक खिलाड़ी का नाम भूल गए।

रवि शास्त्री ने जब पूछा कि टीम में क्या बदलाव किए गए हैं, तो सूर्या ने जवाब दिया, “हरशित राणा टीम में हैं और एक और…,” फिर वो रुक गए और मुस्कुराते हुए बोले, “ओह, मैं भी रोहित शर्मा जैसा बर्ताव कर रहा हूं।”

प्लेयिंग इलेवन के अनुसार, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया है और उनकी जगह हरशित राणा और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है।

इस मजेदार पल ने तुरंत सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, क्योंकि ऐसा ही वाकया पहले रोहित शर्मा के साथ भी कई बार हो चुका है। जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा ने जब टीम में से बाहर खिलाड़ियों के नाम गिनवाए, तब वो कुलदीप यादव का नाम भूल गए थे। उस वक्त कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने उन्हें नाम याद दिलाया था।

इसके बाद जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ भी रोहित टीम संयोजन बताते वक्त एक खिलाड़ी का नाम भूल गए थे।

इन घटनाओं को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर खूब मजे लेते हैं और इसे “रोहित मूमेंट्स” कहते हैं। खुद विराट कोहली और रोहित की पत्नी भी मजाक में स्वीकार कर चुके हैं कि रोहित को नाम और चीजें याद रखने में थोड़ी दिक्कत होती है।

अब जब सूर्यकुमार यादव भी टॉस के समय एक खिलाड़ी का नाम भूल गए, तो फैंस को रोहित शर्मा की याद आ गई और इस पल ने भी सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा।