Asia Cup में पल्लेकल में सोमवार को भारत ने अनुभवहीन नेपाल को वर्षा प्रभावित मुकाबले में 10 विकेट से रौंदकर सुपर-4 राउंड में प्रवेश कर लिया. जीत के लिए आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने सतर्क शुरुआत की, लेकिन मैच में दो बार बारिश ने बाधा डाली. भारत को डीआरएस नियमों के तहत 23 ओवरों में 145 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 74) और शुभमन गिल (67) ने 20.1 ओवरों में बिना किसी नुकसान के ही हासिल कर लिया. साथ ही, भारत ने सुपर-4 राउंड में भी जगह बना ली.
इससे पहल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की पूरी पारी 48.2 ओवर में 230 रन पर सिमट गई।
भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं, दूसरे मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है, क्योंकि बार-बार खराब मौसम के कारण मैच रोकना पड़ रहा है। पहले मैच रद्द होने के कारण भारत के लिए नेपाल के खिलाफ जीतना महत्वपूर्ण है।
बात अगर नेपाल की बल्लेबाजी की करे तो टीम ने 48.2 ओवर में 230 रन बनाए। नेपाल की ओर से आसिफ शेख ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। नंबर-8 बल्लेबाज सोमपाल कामी ने 48 रन की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए।
A clinical performance with the bat from #TeamIndia! 👌 👌
Captain Rohit Sharma & Shubman Gill scored cracking unbeaten fifties to seal India's 1⃣0⃣-wicket win (via DLS) over Nepal 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/i1KYESEMV1 #AsiaCup2023 | #INDvNEP pic.twitter.com/iOEwQQ26DW
— BCCI (@BCCI) September 4, 2023