ICC में भारतीय की बड़ी भूमिका: पाकिस्तान की मांग पर अड़ा ICC, Pycroft को नहीं हटाया
By : dineshakula, Last Updated : September 18, 2025 | 3:05 pm
दुबई : एशिया कप (Asia Cup) के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच में हुए विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से मांग की थी कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाया जाए लेकिन इस विवाद में आईसीसी के नए CEO और भारतीय नागरिक संजोग गुप्ता ने कड़ा रुख अपनाते हुए इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया।
यह मामला 14 सितंबर को दुबई में हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद शुरू हुआ, जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। बाद में सूर्यकुमार ने इसे पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति सम्मान और भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समर्थन में बताया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आरोप लगाया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने खेल की भावना का उल्लंघन किया, उन्होंने दोनों कप्तानों को टीम शीट न बदलने की सलाह दी और सलमान को सूर्यकुमार से हाथ मिलाने से रोका। इसी आधार पर PCB ने ICC से Pycroft को हटाने की औपचारिक मांग की और उनकी जगह रिची रिचर्डसन को नियुक्त करने का प्रस्ताव दिया।
ICC ने इस मामले पर संजोग गुप्ता के नेतृत्व में आंतरिक जांच की और पाया कि पायक्रॉफ्ट ने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया। ICC और PCB के बीच इस मसले पर छह बार ईमेल बातचीत हुई, लेकिन ICC अपने फैसले पर अडिग रहा। रिपोर्ट्स के अनुसार, ICC में कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि पाकिस्तान को संतुष्ट करने के लिए Pycroft को सिर्फ 17 सितंबर को UAE के खिलाफ मैच में हटाया जाए, लेकिन संजोग गुप्ता ने इस प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि बिना किसी ठोस कारण के रेफरी को हटाना “खतरनाक मिसाल” कायम करेगा और अंपायरिंग की स्वतंत्रता पर सवाल खड़े करेगा।
कौन हैं संजोग गुप्ता?
संजोग गुप्ता ICC के पहले भारतीय CEO हैं। उन्होंने जुलाई 2025 में यह पद संभाला। इससे पहले वे JioStar (Viacom18 और Disney Star के मर्जर से बनी कंपनी) में CEO रहे हैं। खेल मीडिया में उन्होंने भारत में कई बड़े बदलाव किए और IPL, ISL, प्रो कबड्डी, ICC टूर्नामेंट्स जैसे इवेंट्स को नए मुकाम तक पहुंचाया।
Star India से करियर शुरू करने वाले गुप्ता ने डिजिटल और मल्टी-लैंग्वेज कवरेज जैसे इनोवेशन से भारत में खेलों की पहुंच को व्यापक किया। उनकी नियुक्ति ICC में वैश्विक विस्तार, डिजिटल इनोवेशन और क्रिकेट को ओलंपिक में लाने की दिशा में एक बड़ा संकेत मानी जा रही है।




