बारिश की वजह से तीसरा टी20 टाई हुआ, सीरीज 1-0 से भारत के नाम
By : hashtagu, Last Updated : November 22, 2022 | 4:28 pm
The rain has the final say in Napier and the match is tied. Congratulations to @BCCI who win the Sterling Reserve T20 series 1-0 🤝 #NZvIND #CricketNation pic.twitter.com/FmHy6SVQ3z
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 22, 2022
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए थे. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. एक समय फिलिप्स और कॉनवे ऐसी बल्लेबाजी कर रहे थे, जैसे टीम का स्कोर 200 के पार चला जाएगा लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने खासकर सिराज के साथ अर्शदीप ने कहर बरपाया और कीवी टीम को 160 रन पर रोक कर दिया. सिराज और अर्शदीप के के खाते में 4-4 विकेट आए तो वहीं हर्षल पटेल ने 1 विकेट निकाला. न्यूजीलैंड की ओर से डेवॉन कॉनवे ने 59 और फिलिप्स ने 54 रन की पारी खेली. बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ था. तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था.
Match abandoned here in Napier.
Teams level on DLS.#TeamIndia clinch the series 1-0.#NZvIND pic.twitter.com/tRe0G2kMwP
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022