32 गेंदों में शतक! वैभव सूर्यवंशी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड — T20 में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़

इस विस्फोटक पारी में वैभव ने 11 चौके और 15 छक्के लगाए। शतक से पहले उन्होंने मात्र 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था।

  • Written By:
  • Publish Date - November 14, 2025 / 09:49 PM IST

दोहा: भारतीय क्रिकेट को एक नई सनसनी मिल गई है। सिर्फ 14 साल के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने टी20 क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जो आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका था। वैभव दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने 35 गेंदों से कम में दो टी20 शतक जड़कर इतिहास रच दिया है।

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के अपने पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ दोहा में खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 318 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर 32 गेंदों में तूफानी शतक ठोक दिया। इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके और 9 छक्के निकले।

उन्होंने आगे आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखते हुए 42 गेंदों में 144 रन बनाए और इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 343 रही। इस विस्फोटक पारी में वैभव ने 11 चौके और 15 छक्के लगाए। शतक से पहले उन्होंने मात्र 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था।

2025 में वैभव सूर्यवंशी की दो ऐतिहासिक पारी

  • 35 गेंदों में शतक — बनाम गुजरात टाइटंस (IPL)

  • 32 गेंदों में शतक — बनाम संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

दोनों पारियों में उनकी तेज़ बल्लेबाजी ने विरोधी गेंदबाजों को पूरी तरह असहाय कर दिया। उनकी शॉट चयन, ताकतवर हिटिंग और मैदान के हर हिस्से में गेंद भेजने की क्षमता ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया है।

इतिहास में दर्ज हुआ नाम

टी20 क्रिकेट में भले ही कई खिलाड़ियों ने तेज़ शतक लगाए हों, लेकिन 35 गेंदों से कम में दो टी20 शतक लगाने वाला खिलाड़ी आज तक कोई नहीं था। वैभव सूर्यवंशी ने यह उपलब्धि हासिल कर खुद को भविष्य का सुपरस्टार साबित कर दिया है।