Rishabh Pant Car Accident: कार दुर्घटना के बाद चोटिल ऋषभ पंत का वीडियो आया सामने
By : hashtagu, Last Updated : December 30, 2022 | 3:42 pm

Rishabh Pant Car Accident: शुक्रवार की सुबह एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हुए स्टार इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिलहाल देहरादून के मैक्स अस्पताल में निगरानी में हैं. दिल्ली से उत्तराखंड जा रहे पंत को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई, जिससे यह हादसा हुआ. वाहन में आग लगने के बाद बचने के लिए खिलाड़ी को कार का शीशा तोड़ना पड़ा. अब पंत का एक वीडियो, दुर्घटना के क्षण भर बाद, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पंत को खून से सने चेहरे के साथ देखा जा सकता है, जिसके चारों ओर एक खाली कपड़ा लिपटा हुआ है.
#RishabhPant accident : first video after accident…Pant seen bleeding #GetwellSoon #Roorkee pic.twitter.com/Kr2jplLpd6
— Sonu Kanojia (@NNsonukanojia) December 30, 2022