‘मैं कछुआ हूं…’ हारने के बाद हार्दिक पांड्या ने क्यों दिया ऐसा अटपटा बयान

By : hashtagu, Last Updated : July 30, 2023 | 11:05 am

नई दिल्ली:  वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को उसका एक्सपेरिमेंट भारी पड़ गया.  टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया. हिटमैन की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की और टीम इंडिया 6 विकेट से हार गई. हारने के बाद Hardik Pandya के अटपटे बयान ने सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने अपनी बॉलिंग को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है.

वनडे वर्ल्ड कप की कर रहा हूं तैयारी

ये वनडे वर्ल्ड कप वाला साल है. भारत की मेजबानी में टूर्नामेंट का आयोजन होगा. ऐसे में टीम इंडिया को एक बार फिर फेवरेट माना जा रहा है. मेगा इवेंट में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. अब हार्दिक ने फिर से गेंदबाजी शुरू कर दी है. दूसरे वनडे में ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 6.4 ओवर फेंके. भले ही उन्हें विकेट नहीं मिला, लेकिन ये टीम इंडिया के लिए पॉजिटिव साइन हैं कि हार्दिक बॉलिंग भी कर रहे हैं. वहीं अपने गेम को लेकर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में Hardik Pandya ने कहा,

‘मैं वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयारी कर रहा हूं, इसलिए ज्यादा से ज्यादा ओवर फेंक रहा हूं. धीरे-धीरे मैं पूरी तरह से गेंदबाजी फिटनेस की तरफ बढ़ रहा हूं. इस समय मैं कछुआ की चाल चल रहा हूं, खरगोश की तरह भाग नहीं रहा. सीरीज 1-1 से बराबर रही और अब आखिरी मुकाबला निर्णायक होगा. अगला मैच फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए भी काफी रोमांचक होगा.’

हमारे बल्लेबाजों ने खेले खराब शॉट

दूसरे वनडे मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया को ईशान किशन और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दी थी. मगर, फिर 91 रन के भीतर भारत ने अगले 9 विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 181 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई औप 6 विकेट से मैच हार गई. Hardik Pandya ने हार के बाद कहा,

“आज विकेट अच्छा था, यह पहले मैच के जैसा नहीं था, लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले और अपने विकेट गंवाए. शार्दूल ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने हमारी उम्मीदों को जिंदा रखा. निराशा हुई, लेकिन और भी बहुत कुछ सीखने को मिला. जिस तरह से सलामी बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, जिस तरह से किशन ने बल्लेबाजी की, यह भारतीय क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण है.”