दांबुला, 19 जुलाई (आईएएनएस)। महिला एशिया कप 2024 (Women asia cup 2024) में भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच ग्रुप ए के क्रिकेट मैच में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पारी 19.2 ओवर में 108 रनों पर सिमट गई। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पाकिस्तान की ओर सिदरा अमीन ने सर्वाधिक 25 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से सभी गेंदबाजों की बढ़िया गेंदबाजी देखी गई।
पूजा वस्त्राकर ने पाकिस्तान के ओपनरों के विकेट सस्ते में गिराते हुए गुल फिरोजा को 5 और विकेटकीपर मुनीबा अली को 11 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद श्रेयंका पाटिल ने आलिया रियाज को 6 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद दीप्ति शर्मा की फिरकी का जादू चला और उन्होंने कप्तान निदा डार को 8 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
रेणुका सिंह ने सिदरा अमीन को आउट करके पाकिस्तान की आधी टीम को 61 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया। रेणुका ने इरम जावेद को अगली ही गेंद पर बगैर खाता खोले आउट कर दिया। इसी बीच तूबा हसन ने दीप्ति शर्मा की गेंद पर आउट होने से पहले 19 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम ने इसके बाद पुच्छले क्रम को भी जल्दी से निपटाते हुए सैयदा अरूब शाह (2), नशरा संधू (0) और सादिया इकबाल (0) को आउट कर दिया। पाकिस्तान की ओर से फातिमा सना ने निचले क्रम पर 16 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली।
भारत की ओर से रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर और श्रेयंका पाटिल ने 2-2 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। राधा यादव एकमात्र गेंदबाज रहीं जिनको विकेट नहीं मिला।