दुबई: एशिया कप (Asia Cup) को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान के बाहर भी तनाव अपने चरम पर है। इस बीच भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को साफ चेतावनी दी है कि अगर भारत फाइनल जीतता है, तो वे ट्रॉफी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और ACC चेयरमैन मोहसिन नक़वी से नहीं लेना चाहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, यह संदेश ACC को औपचारिक रूप से दे दिया गया है। सूर्यकुमार ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों को पहले से तय किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में किसी तरह की असहज स्थिति से बचा जा सके।
पूरा विवाद रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान मैच में ‘नो-हैंडशेक’ घटना से शुरू हुआ था। मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कोई औपचारिक हाथ मिलाना नहीं हुआ, जिससे पाकिस्तान बौखला गया। इसके बाद यह मामला कूटनीतिक और राजनीतिक तनाव का रूप ले बैठा। PCB ने यहां तक धमकी दी थी कि वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।
PCB ने कई मांगें ICC और ACC के सामने रखी थीं, जिनमें से कुछ को मान लिया गया है। उदाहरण के तौर पर, पाकिस्तान और UAE के मैच में अंपायर एंडी पायक्रॉफ्ट की जगह अब रिची रिचर्डसन को नियुक्त किया गया है। हालांकि, पायक्रॉफ्ट को आगे के मैचों में अंपायरिंग से हटाया जाएगा या नहीं, इस पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।
PCB प्रमुख मोहसिन नक़वी खुद भी इस विवाद को लेकर नाराज़ हैं, खासकर मैदान पर ‘नो-हैंडशेक’ को लेकर। उन्होंने कहा है कि अगर यह प्रोटोकॉल पहले से तय हो, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं, लेकिन अचानक ऐसा होना अस्वीकार्य है।
भारत और पाकिस्तान दोनों ही अब ACC से आग्रह कर रहे हैं कि आगे से ऐसे सभी फैसले समय रहते और पारदर्शिता के साथ लिए जाएं, जिससे किसी भी देश को बाद में शर्मिंदगी का सामना न करना पड़े।
भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव का यह रुख यह दिखाता है कि अब मैदान के बाहर की रणनीति और भावनात्मक पहलू भी उतने ही महत्वपूर्ण हो गए हैं जितना कि क्रिकेट का खेल।