विश्वकप : भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया

आज भारत ने कम स्कोर 229 रन करने के बावजूद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड को हराया इस तरह भारत ने छठवीं जीत हासिल की है।

  • Written By:
  • Updated On - October 29, 2023 / 09:36 PM IST

लखनऊ । आज भारत (India) ने कम स्कोर 229 रन करने के बावजूद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड को हराया (Beat England)। इस तरह भारत ने लगातार छठवीं जीत हासिल की है। भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया।

सेमीफाइनल की होड़ से लगभग बाहर हो चुके इंग्लैंड ने बेहतर गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए खिताब के प्रबल दावेदार और मेजबान भारत को विश्व कप मुकाबले में रविवार को 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन पर रोक दिया।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और उसने 40 रन तक अपने शीर्ष तीन बल्लेबाज गंवा दिए।

शुभमन गिल नौ, विराट कोहली शून्य और श्रेयस अय्यर चार रन बनाकर आउट हुए। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने एक छोर संभाल कर खेलते हुए 101 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 87 रन बनाये। रोहित पांचवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 164 के स्कोर पर आउट हुए।

केएल राहुल ने 58 गेंदों में 39 और सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों में 49 रन बनाये। जसप्रीत बुमराह 16 रन बनाकर पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने आठ और कुलदीप यादव ने नाबाद नौ रन बनाये।

एक ख़राब शुरुआत के बाद भी भारत 229 के आंकड़े तक पहुंचने में क़ामयाब रहा । पिच बिल्कुल भी आसान नहीं है। तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मदद तो है ही और स्पिन गेंदबाज़ भी बल्लेबाज़ों को काफ़ी परेशान कर रहे हैं। रोहित और सूर्या की बेहतरीन पारियों के कारण ही भारत एक ऐसे स्कोर पर पहुंच सका है, जहां से वह इंग्लैंड की टीम को अच्छी फ़ाइट दे सकता है। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने 45 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि क्रिस वोक्स और आदिल रशीद को दो-दो विकेट मिले।

यह भी पढ़ें : सुशील के तीखे वार, बोले, BJP का ‘झूठ’, ED की ‘साजिश’ कुछ नहीं चलेगा!